आज है क्रिसमस यानी 25 दिसंबर और आज से तकरीबन 5 या 6 दिन बाद होगी पुराने यानी कि वर्तमान वर्ष 2019 की विदाई इसी विदाई की रात से हम आप ही नहीं अपितु पूरा विश्व बनेगा नए वर्ष 2020 के प्रथम दिवस के आगमन का गवाह ऐसे में कुछ लोगों को वर्ष 2019 से कुछ गिले-शिकवे होंगे तो कुछ लोगों को कालांतर के लिए बीत रहे वर्ष का दुख भी होगा ऐसे में हम अपने गाजीपुर मोबाइल वाणी के स्नेही श्रोताओं का आज 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस तथा पल-पल बढ़ रहे हैं 2020 के कदमों के आगाज के साथ आप सभी को आने वाले नव वर्ष पर मोबाइल वाणी परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई देते हैं उम्मीद करते हैं कि आप सदा मुस्कुराते रहें और गाजीपुर मोबाइल वाणी सुनते रहें अभिनंदन है आप सबका नए वर्ष में ।