2021 की जनगणना(Census) में पहली बार नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) तैयार किया जा रहा है. एनपीआर देश में सरकार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा. सरकार की गाइडलाईन है कि जनगणना(Census) के लिए 50 साल से कम आयु के प्रगणक का चयन करना है. 2021 की जनगणना(Census) की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है. बड़ी बात यह है कि जनगणना(Census) का कार्य पेपरलैस होकर सीधे स्मार्ट फोन से हो इसके लिए 50 वर्ष से कम आयु वाले कर्मचारियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है. जनगणना(Census) में इस बार आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा. इसके साथ ही गणनाकार आपके घर पर तब तक आता रहेगा और पूछताछ करता रहेगा जब तक आप पोर्टल पर ऑनलाइन सारे सवालों के जवाब दर्ज नहीं कर देते. गणनाकार से वादा करके आप ऑनलाइन ब्योरा दर्ज करने से बच नहीं पाएंगे. जो लोग ऑनलाइन पोर्टल पर खुद ब्योरा दर्ज नहीं करना चाहते वह गणनाकार को सवालों के जवाब देंगे और आपके सामने ही गणनाकार या तो कागज की शीट पर या फिर स्मार्ट मोबाइल के एप्प पर आपके जवाब दर्ज करेगा. यदि कोई भी प्रगणक इस कार्य में लापरवाही करता है तो 3 साल की सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है.