ग्रामीणों के अनुसार इनके कुच्छ फलदार पौधे है जिनमें फल लगने के बाद फलों के बीच उसे फोड़ने या काटनें के बाद उसमें से सफेद-सफेद फफूंदी निकलतें हैं जो देखने के बाद किसान फलों को फेक देते हैं और पेड़ों को काट देतें हैं जिनसे उनका भारी नुकसान हो रहा है पता नही चल पाता हैं इससे कैसे निजात पाएं कौन सी दवा का छिड़काव करवाएं ।