दुल्लापुर गाजीपुर बाजार स्थित सिलाई की दुकान वहोम्योपैथिक क्लीनिक में शटर तोड़कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए इसी क्रम में आपको बताते चलें बहादुर भारती पिता का नाम मुसाफिर राम जिनकी दुल्लापुर बाजार में सिलाई की दुकान है तथा पड़ोस में होम्योपैथिक क्लीनिक है होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक प्रमोद सिंह जो कि जो जमा सड़ा गांव के रहने वाले उपयुक्त व्यक्तियों के कथना अनुसार दोनों लोग बहादुर भारती और प्रमोद सिंह शाम को अपनी अपनी दुकान बंद कर घर को चले गए रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर ₹60000 नगद एक एलसीडी टीवी तथा ग्राहकों का बना बनाया 25 सेठ कपड़ा कथा होम्योपैथिक की दुकान से ₹15000 नगद तथा बाइक का पेपर लेकर फरार हो गए दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो अवाक रह गया तथा इस घटना की तहरीर थाने पे दी जिसमें दो व्यक्तियों के ऊपर संदेह व्यक्त किया गया है