दुल्लापुर गाजीपुर विकासखंड जखनियां अंतर्गत पढ़ने वाले ग्राम देवा दुल्लापुर सहित तमाम पड़ोसी गांव में मौसम के परिवर्तन व बारिश से हुए जलजमाव के बाद अब संक्रामक बीमारियों ने अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आपको बताते चलें की देवा दुल्लापुर सहित तमाम गांव में मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है इधर सरकारी तंत्र या ग्राम सभा के स्तर की बात करें तो आपको बता दें कि लगभग 20 वर्ष से न तो किसी दवा का छिड़काव किया गया ना तो किसी पाउडर का जिससे मच्छरों की दिन पर दिन पड़ रही आबादी पर रोक लग सके दोस्तों आगे आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैया से पड़ोसी गांव हरदासपुर में डेंगू की कहर से एक महिला की मौत भी हो चुकी है साथी साथ पड़ोसी गांव मलेरिया वायरल फीवर की चपेट में है ऐसे में अब भी स्वास्थ्य विभाग अपनी कुंभकरण की नींद से नहीं जाएगा तो ना जाने कितने लोग मलेरिया व संक्रामक रोगों से अपनी जान गंवा बैठेंगे