विकासखंड जखनियां अंतर्गत दुल्लापुर एवं देवा गांव निवासी स्वच्छ पेयजल के लिए आस लगाए बैठे हैं समाजवादी पार्टी के शासनकाल में देवा गांव के प्राचीन पोखरे पर पानी टंकी के निर्माण का कार्य शुरू हुआ तथा 5 से 6 महीने पहले पूरा भी हो गया तथा टंकी में पानी भरने की दिशा में लगने वाला मोटर भी चालू हो गया परंतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है टंकी से मुख्य पाइप को सड़क तक बिछाकर छोड़ने के बाद एस एच 67 पर जलालाबाद चौराहे से लेकर दुल्लापुर तक पाइप तो बिछा दिया गया परंतु मुख्य पाइप से कनेक्शन न हो पाने के कारण व घरों को आपूर्ति दिए जाने वाले कनेक्शन के कारण अभी तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है ग्राम वासियों को यह चिंता सता रही है कि कहीं आने वाली गर्मी तक पेयजल आपूर्ति की दिशा में हो रही गति का यही हाल रहा तो भीषण गर्मी में लोगों को तेजल के लिए फिर से बेहाल ना होना पड़े