उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कर्मियों द्वारा पीएफ घोटाले के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में 48 घंटे की चल रही हड़ताल का असर गाजीपुर के विकासखंड जखनियां अंतर्गत पड़ने वाले दुल्लापुर सहित तमाम गांव में दिखाई दे रहा है 18 11 2019 को सुबह से शाम लगभग 7:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी शाम 7:00 बजे के बाद घरों में बिजली के दर्शन हुए ठीक इसी तर्ज पर 19 11 2019 को भी सुबह से बिजली की कटौती अब तक जारी है ऐसे में एक तो लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है साथ ही साथ बिजली आधारित है रोजगार धंधे बंद हैं ऐसे में दोस्तों अगर घोटाले बाजों पर कार्यवाही करके कर्मचारियों को के डूब रहे पैसों का हिसाब नहीं दिया गया तो अनेकों विभागों में भी अगर इसी तरह के घोटाले उजागर होते रहे तो आए दिन जनता को हड़ताल से तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा दोस्तों इस देश में जनता ही सबसे गरीब असहाय है क्योंकि करती है सरकारी और भोग ता है आमजन तो दोस्तों ऐसे में हुई ना वही बात की धोबी से ना पारे तो गधे का कान उखाड़े क्योंकि मंत्रियों और शीर्ष पर बैठे अधिकारी तो साहब जरनेटर और एसी में रहते हैं बिजली का काम गरीब जनता का है तो शीर्ष पर बैठे अधिकारियों और मंत्रियों का तो कोई कुछ नहीं कर सकता इसलिए जनता का कान यह कर्मचारी संगठनउखाड़गे