घरों में गमले की शोभा बढ़ाने वाला गेंदे का फूल केवल देखने में ही सुंदर नहीं होता बल्कि इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है गेंदे के फूल में एंटीबायोटिक गुण है इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्द को आराम दिलाते हैं घाव भरने में भी या कारगर औषधि अल्सर की समस्या मैं गेंदे के फूल की चाय पीना फायदेमंद होता है गेंदे के पौधों में कैंसर से लड़ने की शक्ति होती है बुखार में भी गेंदे का फूल गुणकारी होता है इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर सेवन करने से पथरी निकल जाती है काली मिर्च के साथ गेंदे का पत्ता पीसकर पीने से पाइल्स में भी लाभ होता है और दमा जैसी बीमारियों में भी इसके प्रयोग से लाभ होता है गेंदे के पत्तों का रस कान में डालने से कान दर्द खत्म हो जाता है डालने से कान का दर्द खत्म हो जाता है