दुल्लहपुर गाजीपुर बारिश का मौसम खत्म होते ही सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम तो हो गया जिसमें गड्ढों को पत्थर डालकर पैचिंग कर दी गई परंतु बारिश से सड़क निर्माण में पड़ने वाली छर्री जो अनेकों जगहों पर खासतौर से देवा प्राचीन पोखरे से स्टेट बैंक दुल्लापुर तक उखड़ गई थी उसके मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है जिससे अनेकों तरह से बढ़ रहे प्रदूषण के साथ-साथ अत्यधिक धूल उड़ने से लोगों को स्वास संबंधित रोग होने का खतरा सता रहा है