डाला छठ के त्यौहार पर बच्चे अधिकतर तालाब और नदियों में स्नान करने के लिए जाते हैं हर साल सुनने को मिलता है कि नदी में स्नान करते हुए बच्चे डूब कर मर गए खुशियों के इस पावन त्योहार पर ऐसा ना हो कि किसी के घर मातम सा छा जाए इसलिए आप सभी श्रोता बंधुओं को हम यह संदेश देना चाहेंगे कि आप अपने बच्चों को सावधान रखें प्रेरित कर उन्हें गहरे तालाब में स्नान करने से रोके गहरे तालाब में जाने से रोके साथ ही प्रशासन व व्यवस्थापक लोगों से मैं निवेदन करते हुवे अवगत कराना चाहूंगा कि यदि जहां का तालाब गहरा है वहां पर बैरिकेडिंग करके गहरे तालाब में स्नान करने से रोके ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके ।