बिजली का कनेक्शन अब सिर्फ आनलाइन ही लेना होगा। इसके लिए पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने झटपट योजना भी शुरू की है। यानी आपको कार्यालयों के चक्कर या अधिकारियों की जी-हजूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके द्वारा कनेक्शन के लिए किए गए आवेदन के दो दिन में ही टीम आपके यहां पहुंचकर मौके का सत्यापन करेगी। सत्यापन में अगर सारे दस्तावेज एवं शर्तें सही रही तो इसके तीन दिन बाद कनेक्शन भी मिल जाएगा। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का भी प्राविधान रखा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर काशी की बिजली व्यवस्था स्मार्ट होते जा रही है। इसके तहत कबीर नगर सहित कई मोहल्लों में भूमिगत केबल डाला गया है। इन क्षेत्रों में बिजली कटौती एवं बिजली चोरी की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। इससे पहले जहां यहां पर लाइन लास करीब 40 प्रतिशत थी वहीं अब घटकर 11 प्रतिशत तक आ गई है। आइपीडीएस के तहत अब सात स्थानों पर दूसरे चरण का कार्य चल रहा है, जिसे दिसंबर तक पूरा करना है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे शहर में अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य शुरू होने वाला है। इसके तहत प्रस्ताव तैयार करने के लिए वर्क अवार्ड भी कर दिया गया है। साथ ही शहर में स्मार्ट मीटर भी लगाए जा रहे हैं। बिल से लेकर भुगतान तक आनलाइन होने के बाद अब कनेक्शन लेना भी आसान हो गया है। नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि अब आनलाइन ही कनेक्शन दिए जाएंगे। हां, जिसकी प्रक्रिया पहले से चल रही है उसी का ही मैन्युअल कनेक्शन दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता खुद से या जन सुविधा केंद्र पर कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके दो दिन बाद टीम सत्यापन करेगी। अगर 40 मीटर की दूरी के भीतर पोल मौजूद हो तो आगे के तीन दिन में स्टीमेट बनाकर कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसका भुगतान भी आनलाइन ही करना है।