गाजीपुर गाजीपुर लंका मैदान व आरटीआई के मैदान में आयोजित 22 व 23 को लोन मेला हाथी के दांत दिखाने के और खाने की और साबित हुआ संवाददाता ने जब मेले की सत्यता जाननी चाही और गाजीपुर आरटीआई मैदान पहुंचे तो मौके पर स्टालों पर बैठे तमाम बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों से बात करने पर एक ही बात खुलकर आई की जिस क्षेत्र का लोन लेने का अभ्यर्थी है वह अपने नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा के ब्रांच मैनेजर से संपर्क करें जबकि दोस्तों यूनियन बैंक समेत तमाम बैंक के प्रबंधक एक ही बात दोहराते हैं यह बैंक प्रबंधक कस्टमर से आला अधिकारियों द्वारा पर्सनल लोन होम लोन या बिजनेस लोन अप्रूवल न करने की बात दोहराते हैं इनका कहना है की केसीसी यानी किसान ऋण अगर आपको लेना है तो ह कर देंगे परंतु अन्य ऋण हम दे नहीं सकते दोस्तों बैंक ऋण देने में अगर इसी तरह से कतराते रहे तो बैंकों में चल रही मंदी किस तरह से खत्म होगी यह सोचने की बात है