भारत देश के उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला पर्व दीपावली के 6 दिन बाद छठ मनाया जाता है जिसमें लगभग हर गांव से लोग इस पर्व को मनाते हैं इसके लिए आसपास के तालाबों में गंगा जी का जल ला कर पानी शुद्ध करतें है और कुछ गंगा घाटों पर बड़े बड़े तालाबों पर इसकी तैयारी विशेषकर के छठ पूजा का पर्व मनाते हैं इसके लिए लगभग महीने भर पहले से ही तैयारी शुरू हो चुकी है और तालाब के चारों तरफ छठ का पर्व महत्त्वपूर्ण माना जाता है जीसकी तैयारी शुरू हो चुकी है ।