मौत से नहीं बल्कि ग्रीस से डर गए लोग जी हां बिल्कुल सही सुना आपने यह घटना दुल्लाहपुर के रेलवे क्रॉसिंग की है जहां ट्रेन को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे वहीं धड़ल्ले से लोग ट्रेन को पास से गुजरने व ड्राइवर के बार-बार हार्न बजाने के बावजूद भी ट्रैक पार करते थे लेकिन जब से फाटक बंद करने वाले गेट पर ग्रीस लगा दिया गया है वही लोग बड़ी आसानी से ट्रेन के जाने के बाद गेट खोलने का भी इंतजार कर रहे हैं गेट खुलने के बाद ही लोग आ जा रहे हैं नहीं तो इसके पहले लोगों का खतरनाक स्टैंड करना व ट्रेन के पास गुजरने के बावजूद भी लोग ट्रैक पार कर लेते थे कई जगहों पर तो भीड़ भाड़ के दिन गेट को ही भीड़ तोड़ देती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए गेटमैन ने मेंला के दिन ही ग्रीस लगा दिया जिससे लोग बल्कि मौत से जितना नहीं डरते थे उतना अब ग्रिस से डरते हैं कि कहीं पार करने पर हमारे कपड़ों में ना लग जाए इसीलिए कहते हैं सोच बदलो संसार बदल जाएगा