गाजीपुर जनपद के पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण (NADCP)के अंतर्गत गाय-भैंसों का महत्वपूर्ण रोग और मानव में पशुजनित रोग तथा खुरपका मुंहपका रोग को विस्तार से किसानों को बताया और दिखाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मथुरा से किया गया साथ ही पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉक्टर धर्म प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कहां और किसानों को समझाया कि बुसेलीेसिस गाय-भैंसों का महत्वपूर्ण प्रजनन रोग है जो गाय व भैंसों से यह रोग मनुष्य में होता है यदि कोई पशु गर्भकाल के अंतिम तिमाही माह में गर्भपात का होना बांझपन गर्भनाल जेर का रुकना मृदा व कमजोर बछड़े पैदा होना आदि यदि यह रोग साडो में होता है तो मुख्य रूप से अंडकोष में सूजन आना जैसे तमाम रोग पशुओं में पाए जा रहे हैं यदि यह रोग मनुष्य में होता है तो उस संक्रमित व्यक्ति को बुखार आना रात को अधिक पसीना आना शरीर में दर्द भूख में कमी बाँझ पन जैसे अनेकों रोग फैल सकते हैं इसी के साथ ऐसे कई भयानक रोगों के बारे में बताते हुए किसानों को समझाया और अलग-अलग जानकारियां देकर उन्हें कार्यक्रम के दौरान काफी बातें बताई गई और फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ओमप्रकाश सिंह जी सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत जी व उनके प्रतिनिधि अरविंद कुमार जी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप कुमार जी व अन्य सहयोगियों ने किसानों को अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई