वृक्षारोपण महाकुंभ में आज दिनांक 10/8/2019 को मां शारदा इंटर कॉलेज दुल्लहपुर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें छात्रों को वृक्ष लगाने और उनकी देखरेख करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया तथा छात्रों में वृक्षों का वितरण भी किया गया श्रोताओ आप जानते ही हैं कि मानव जीवन के लिए जितना जल की आवश्यकता है उतना ही मानव सहित अन्य जिओ को हवा और ऑक्सीजन की जरूरत है श्रोताओं वृक्ष नहीं तो जीवन भी सुरक्षित नहीं है आज बढ़ते तापमान और बारिश का सीमित होना पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व नए पेड़ों को लगाने के प्रति लोगों की उदासीनता ही है ऐसे में स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वास का और स्वस्थ स्वास के लिए जियो को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है साथ ही साथ बारिश अच्छी होने के लिए भी हरे भरे पेड़ों यानी वृक्षों का होना आवश्यक है इन खबरों के साथ सोता हूं आपसे मेरी यानी कि अखिलेश मिश्रा के गुजारिश है कि आप भी वृक्षारोपण महाकुंभ का हिस्सा बने तथा अपने गांव या प्रदेश कोई नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को हरा-भरा बना कर आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण दें ताकि आने वाली नस्लों को हरी भरी धरती विरासत में मिल सके