गाजीपुर के ग्राम सभा जलालाबाद में संचालित हो रहे सरकार के गोवंश आश्रय स्थल हाथी के दांत दिखाने के और चबाने के और वाली कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं श्रोताओं इन गोवंश आश्रय स्थल के पशुओं को आप दुल्लहपुर की आस पास स्टेट बैंक के समीप रोड से सटी हुई आम के बाग के आसपास देख सकते हैं हकीकत यह है कि गोवंश संरक्षण में लगाए गए कर्मचारी गिनती के नाम पर सरकार से मिली सहायता राशि अपने पॉकेट में डालकर टोकन लगे हुए गोवंश को झुंड की तादाद में छोड़ दे रहे हैं प्रतीत ऐसा हो रहा है कि इनको आश्रय स्थल में कर्मचारी कार्यरत कर्मचारी किसी उच्चाधिकारी के औचक निरीक्षण का भी भय नहीं हैं दोस्तों अगर संबंधित अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर्मचारियों को प्रशिक्षित कार्यवाही नहीं की तो गोवंश आश्रय स्थल गोअंश आश्रय स्थल नजर आएगा।