जखनियां तहसील के अन्तर्गत बहरीयाबाद बाजार में आज बीती रात तेजु चौहान की मोबाइल की दुकान में सेध लगाकर चोरों ने मोबाइल और बैटरी सहित कई इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक समान उठा ले गए। बहरीयाबाद थानें में तहरीर देने के बाद पुलिस जाचं में जुट गयी है।