उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के दुल्लाहपुर क्षेत्र से अखिलेश मिश्रा गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दुल्लाहपुर से सटे तमाम गांव में पेयजल संकट चरम पर है। कहीं-कहीं तो लोग बाल्टी लेकर पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। जल संकट से निपटने के लिए कोई राह नजर नहीं आ रही है।दुल्लाहपुर में कही भी जल निगम द्वारा लगाए गए चापाकल नज़र नहीं आएंगे।संपन्न परिवार सबमर्सिबल पंप की व्यवस्था तो कर लिए हैं परन्तु ग़रीब जन पानी के लिए परेशान हैं। लोग बारिश के मौसम एवं धरातल में जल का स्तर ऊपर आने के इंतज़ार में हैं। सभी से अनुरोध हैं कि जल संकट से बचने के लिए पानी को बेकार ना बहाने दे।