दोस्तों,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के हक़ की बात कार्यक्रम मे आप का स्वागत है। इस कार्यक्रम के तहत हम बात करते है सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रयासों के बारे में। ताकि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों और लोगों तक पहुँच सके।और सरकारी प्रयासों को सुनकर आप अपनी जानकारी बढ़ा सकें साथियों पुरे दो वर्ष के बाद गोपाल का छोटा भाई सोनू अपने भइया से मिलने घर आया है और साथ ही आज सोनू अपने भइया को सोलर पम्प से जुड़ी जानकारियां देना चाहता है। अब देखना यह होगा की गोपाल को इस बात की जानकरी पहले से ही है या नहीं क्योंकि गोपाल चाय की दुकान चलाने के साथ -साथ रखता है ,पूरी दिन दुनिया कि सारी जानकारी। तो चलिए सुनते है, गोपाल और उसके छोटे भाई सोनू के बीच हुई बातचीत को... साथियों सोनू आया तो था अपने भइया को सोलर पम्प से जुडी जानकारी देने। लेकिन अब सोनू जायेगा गोपाल से सोलर पम्प से जुड़ी कई जानकारियां लेकर तो अब साथियों आप हमें बताइये की क्या आपने पहले से सोलर पम्प के लिए आवेदन किया है या फिर आवेदन करने के लिए सोच रहे है ? साथ ही सोलर पम्प के फयदों से जुड़ी जानकरी सुनाने के बाद क्या अब आप सोलर पम्प के आवेदन करने के लिए सोच रहे है।