उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक किसान से हुई । किसान भाई ने गेहूँ की फ़सल की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गेहूँ की खेती करने का अनुकूल समय 15 नवंबर से 15 दिसंबर हैं।इस समय गेहूँ की पैदवार काफ़ी अच्छी होती हैं। अच्छी फसल के लिए इसके बुवाई के बीस से पच्चीस दिन बाद सिंचाई करनी चाहिए वही दूसरी सिंचाई चालीस से पैतालीस दिन के बाद करनी चाहिए। तीसरी सिंचाई साठ से पैसठ दिन के अंदर कर लेनी चाहिए। गेहूँ पकने में चार महीनें लगते हैं और इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इसकी कटाई शुरू हो जाती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि मज़दूरी लगा गेहूँ की कटाई करना मशीन से कटाई करने से काफी बेहतर हैं।