दोस्तों,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के हक़ की बात कड़ी मे आप का स्वागत है।जैसा की आप जानते हैं इस महीने हम बात कार्यक्रम में हम बात कर रहे है पीडीसी यानी जन वितरण प्रणाली के बारे में।तो आइये सुनते हैं गाजीपुर में चल रहे जन वितरण प्रणाली के बारे में लोगों की राय। तो दोस्तों, आपके क्षेत्र में क्या हाल है जन वितरण प्रणाली का। क्या आपने कभी किसी की मदद की है राशन कार्ड के लिए आवेदन कराने में। कैसा रहा आपका अनुभव कितना मुश्किल है राशन कार्ड बनवाना और कार्ड बनवाने के बाद जो राशन मिलती है। तो क्या उसकी गुणवक्ता सही रहती है