छत्तीसगढ़ जिले के रायपुर से अनमोल चंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की पिकअप और ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमें कई लोग की हालत गंभीर है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें
साथियों , ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की जिम्मेदारी प्रधान और पंचों की होती है। इसके लिए हर पांच साल में ग्राम प्रधान का चुनाव होता है. क्योकि अगर पंचायत स्तर पर काम होगा तो देश आगे बढ़ेगा। दोस्तों, आप हमें बताएं कि क्या आपकी पंचायत में मुखिया या प्रधान द्वारा कौन कौन से कार्य किये जाते है ? या आपके गांव में प्रधान की तरफ से कौन—कौन से काम किए जा रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी क्या होती है?साथही आप अपने किन कामों के लिए ग्राम प्रधान पर निर्भर हैं ? औरक्या ग्राम प्रधान की ओर से आपको सूचित किया गया है कि वे गांव के किन कामों के लिए उत्तरदायी हैं?
तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?
साथियों , ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की जिम्मेदारी प्रधान और पंचों की होती है। इसके लिए हर पांच साल में ग्राम प्रधान का चुनाव होता है. क्योकि अगर पंचायत स्तर पर काम होगा तो देश आगे बढ़ेगा। दोस्तों, आप हमें बताएं कि क्या आपकी पंचायत में मुखिया या प्रधान द्वारा कौन कौन से कार्य किये जाते है ? या आपके गांव में प्रधान की तरफ से कौन—कौन से काम किए जा रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी क्या होती है?साथही आप अपने किन कामों के लिए ग्राम प्रधान पर निर्भर हैं ? औरक्या ग्राम प्रधान की ओर से आपको सूचित किया गया है कि वे गांव के किन कामों के लिए उत्तरदायी हैं?
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बनासो गांव से मड़मो गांव तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमिता बरतने के कारण बनी बनाई सड़क टुट गई थी । इस ख़बर का प्रसारण युवा वाणी में किया गया उसके तुरंत बाद कनीय अभियंता सड़क निर्माण में लगे मुंशी , स्थानीय जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं ,ज़िला अंतर्गत पथ निर्माण कार्य के पदाधिकारियों को यह ख़बर को फॉरवर्ड कर सुनाया गया। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर ही सड़क मरम्मत का कार्य करवाया गया। जग़ह जग़ह टूटी हुई सड़क को दोबारा बड़े बोल्डरों से भरकर समतल किया गया। मुंशी द्वारा बताया गया कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही अलकत्रा का प्रयोग कर सड़क को सही रूप दे दिया जाएगा।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनांक 11/10/2018 को सुबह 9 बजे एक समाचार प्रसारित किया गया था जिसका शीर्षक था- आधी अधूरी निर्मित सड़कों से दुर्घटना की आशंका। जिसमे पेटरवार से कसमार के तीनकोनिया चौक सड़क में बहुवा नदी के पास विगत्त एक वर्ष पूर्व निर्मित सड़क टूट चुकी थी। सड़क जर्जर होने से कभी भी बड़ा दुर्घटना का कारण बन सकता था। इस समाचार के प्रसारित होने के साथ ही ठेकेदार ने सड़क को दुरुस्त किया।
बहादुरगढ़ हरियाणा से मनोहर लाल कश्यप साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मनोहर लाल कश्यप द्वारा दिनाँक 11/03/2018 दिन रविवार को साझा मंच मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया जिसका शीर्षक था- बहादुर गढ़ ब्राई फाटक रोड सिविल अस्पताल के पास की सड़क कई वर्षो से जर्जर। सड़क की ऐसी स्थिति होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। इस खबर के प्रसारण होने के बाद सड़क को संबंधित अधिकारियों के सहयोग से संपन्न किया गया। सड़क की सुधरी स्थिति को देख मनोहर लाल कश्यप ने संबंधित अधिकारियों के साथ वार्तालाप भी किया जिससे यह जानकारी मिली कि नगर परिषद बहादुरगढ़ हरियाणा के अभियन्ता ने बताया कि सड़क को 600 मीटर लम्बा बनाया गया है जिसकी लागत करीब 27 लाख रूपए है। साथ ही अभियन्ता ने यह भी बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन करीब पच्चीस हजार लोग आवगमन करते हैं, जो अधिकांश श्रमिक होते हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए मनोहर लाल कश्यप संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं साथ ही साझा मंच के इस सराहनीय प्रयास को भी धन्यवाद देते हैं।
