प्रखंड क्षेत्र स्थित हररी पंचायत के बोदरियाही गांव के डीहबार बाबा के प्रांगण में शिव लिंग,पार्वती,कार्तिक,गणेश ,नंदी सहित अन्य मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को 158 कन्याओं और महिलाओ के द्वारा कलश शोभा यात्रा प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी के अगुआई में निकाली गई।कलश यात्रा बोदरियाही गांव के डीहबार प्रांगण से चलकर तिलयूगा नदी में जल भर कर पुनः डीहबार बाबा के प्रांगण के स्थापित किया गया।स्थानीय पुरुषोत्तम यादव ने बताया सभी प्रतिमा में सोमवार को भारतीय समय अनुसार 9 बजे हिंदू वैदिक पद्धति के अनुसार किया जाएगा। इस अनुष्ठान को लेकर गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। बताया इस कार्यक्रम के वाद भगैत लोक गाथा का आयोजन किया जाएगा साथ ही 151 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के बाद दान दक्षिणा दे कर बिदा किया जाएगा। उधर अयोधा में राम लला के गृह प्रवेश को लेकर प्रखंड क्षेत्र के भलूआही में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है मौके पर हररी पंचायत के मुखिया कबिता देवी,पैक्स अध्यक्ष राज नारायण निराला सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

भाजपा परिवार के सदस्यों नें सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रतापगंज में मनाया दीपोत्सव। प्राण-प्रतिष्ठा से उत्साहित लोगों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

धर्म प्रेमी बांधों से की सम्मिलित होने की अपील

Transcript Unavailable.

संतमत सत्संग मंदिर बायसी-डुमरी, रतनपुर के प्रांगण में गत 1 जनवरी से आयोजित पाक्षिक ध्यान ज्ञान यज्ञ की संध्या वेला में कोदरा घाट, मधेपुरा से पधारे इंदू बाबा ने लोगों को सत्संग की महिमा की विस्तार से जानकारी दी।  इंदू बाबा ने कहा कि बिना जप व ध्यान से जीवन का कल्याण नहीं होगा।  उन्होंने कहा कि सत्संग व ईश्वर की भक्ति से ही सुखी रहा जा सकता है। वहीं गोनहा से आए दीप नारायण बाबा, शुशील बाबा, ठाकुर बाबा ने भी सत्संग का महत्व समझाया। इन्होंने कहा कि जो मनुष्य सत्संग में समय देता है। उससे बड़ा भाग्यशाली कोई नहीं है। ईश्वर हमारे अंदर हैं और हम कस्तूरी मृग की तरह उनकी खोज में बाहर भटकते रहते हैं। इसलिए आत्मा रूपी निर्मल जल के ऊपर जो काई लगी है उसे हटाने पर ही आत्म ज्ञान होगा। इससे पूर्व अन्य संत-महात्माओं ने सत्संग प्रेमियों को जीवन का अर्थ बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी बाबा के प्रवचन सुनने पहुंचे थे। इस मौके पर आयोजन समिति से जुड़े लोग व स्थानीय सत्संग प्रेमी उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मटिऔर

जोगबनी : देव दीपावली पर महाआरती का आयोजन,जले 21 हजार दीप