Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रामकुमार जादव मधुबनी से कहते है आग लगी की स्तिथि में केवल सम्पति का ही नही बल्कि जान-माल का भी नुक्सान होता है और इसके लिए सरकार की तरफ से भी कोई सहायता नहीं मिलती।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बधुबनी,से लीला देवी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की गर्मी के मौसम में आगलगी की घटना घटती है क्यूँकि लाधिकतर लोग झोपड़ी में रहते है और इसी मौसम में रबी फसल की जाती है और फसल उखड़ते 12 बज जाते है इसके बाद महिलायें खाना बनाना शुरू करती है कोई भी चूक होने के कारण या हवा के झोँके से घरो में आग लग जाती है वहीं जिले में मात्र 8 अनुसाशक वाहन है और जब घटनास्थल पर गाड़ी पहुँचती है तबतक कई दर्जन घर जल चुके होते है और जहाँ तक प्रसाशन की सहायत का सवाल है सहायता राशि नहीं मिलती है और समय पर पड़ोसी ही सहायता करते है और न कभी किसी को कोई सरकारी मुआबजा मिला है

जिला मधुबनी,से PN ब्रह्मर्षि बिहार मोबाईल वाणी के मध्यम से कहते है की गर्मी के मौसम में आगजनी की अधिकतर घटना घटती है क्यूँकि इसी मौसम में रबी फसल होती है और फसल उखड़ते 12 बज जाते है इसके बाद महिलायें खाना बनाना शुरू करती है कोई भी चूक होने के कारण या हवा के झोँके से घर में आग लग जाता है और जब घटनास्थल पर गाड़ी पहुँचती है तबतक कई दर्जन घर जल चुके होते है और जहाँ तक प्रसाशन की सहायत का सवाल है सहायता राशि नहीं मिलती है और समय पर पड़ोसी ही सहायता करते है ऐसा देखा गया है की आग लगने के उनके घर नष्ट हो जाते है कई जगह तो मानवो को भी नुकसान पहुँचता है ऐसे में अग्निशमन प्रयाप्त नहीं करने के कारण सम्भव नहीं है की सुदूर इलाको में आग को बुझाया जा सके ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.