जिला मधुबनी ,खजौली से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दरभंगा जयनगर रेलखंड पर ललचक्की हाल्ट है यहाँ से बहुत सारे यात्रीगण विभिन्न क्षेत्रो के लिए रेल की सुविधा का इस्तेमाल करते है पर दरभंगा जयनगर रेलखंड हाल्ट पर यात्री सुविधा नदारद है,न यात्री शेड है ,ना बैठने की सुविधा है और ना ही शौचालय है। चापाकल है पर उससे पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को इस ओर अविलम्ब ध्यान देकर यहाँ बुनियादी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए ।