जिला मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी शहर के उपभोक्ताओं को अब पावर कट एवं लोड शेडिंग समस्या से नही जूझना पड़ेगा क्योंकि बिजली विभाग ने मधुबनी ग्रिड में 50 एम.भी.ए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया और अभी ये ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, इससे लोगो को लो-वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। इससे मधुबनी शहर सहित रहिका एवं बिस्फी पावर सबस्टेशन के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में ये नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा। इन्होंने ये भी कहा कि पुरे जिले में पंडौल के बाद मधुबनी दूसरा ग्रिड होगा,जहाँ 50 एम.भी.ए का पावर ट्रांसफार्मर लगेगा, इससे आने वाले समय में प्राथमिकता के आधार पर बेनीपट्टी ग्रिड से बिजली की आपूर्ति भी की जाएगी।