जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की सिंचाई का कोई साधन नहीं होने के कारण राजनगर प्रखंड क्षेत्र के परायः सभी हिस्सो में खेतो में दरारे पड़ने लगी है। खरीफ धान के रोपे गए पौधे झुलसते नजर आ रहे है।सिंचाई का कोई साधन नहीं है ना तो नहर है ना ही स्टेट बोरिंग है और ना ही प्राइवेट बोरिंग को डीजल ही मिल रहा है डीजल अनुदान देना भी शायद सरकार ने बंद कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशान किसान है, जो अपने मवेशियो को लेकर चिंतित है, उनके लिए हरे चारे का प्रबंध नहीं हो पा रहा है। धान निकोनी में भी जो चारा बन पाता वो झुलस रहे है।किसान अपने खाने से ज्यादा चिंतित मवेशियों के साल भर के चारे को लेकर है।