मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी जिले में पिछले एक महीने से किसानों को चिलचिलाती धुप का सामना करना पड़ रहा है।खेतो में रोपे गए खरीफ धान के बीजे हरे होते-होते झुलसने लगे है,खेतो में दरारे पड़ने लगे है,सिंचाई का कोई व्यवस्था नही है, न तो नहर का प्रबंध है और न ही राजकीय बोरिंग की । ऐसे स्थिति में सरकार अब तक किसानों को डीजल अनुदान देने की कोई घोषण भी नही की है और अगर की भी है,तो इस पर अमल नही किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसान करे तो क्या करे,वे सुखाड़ का सामना करने पर उतारू हो चुके है।