मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनदिनों मधुबनी जिले में बिजली की हालत काफी चिंता जनक हो गयी है। पिछले एक साल से 15 से 20 बार राजनगर,बाबूबरही और चकदा फीडर ब्रेकडाउन हुआ है,इससे तक़रीबन 20 से 25 हज़ार उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। आये दिन ये गड़बड़ी सामने आती है। ग्रीड सबस्टेशन कहते है पॉवर सबस्टेशन की गड़बड़ी है और पॉवर सबस्टेशन कहते है ग्रीड के ब्रेकडाउन के कारण होता है और इसके कारण दिन भर हमारे कर्मचारी दौड़ते-घूमते रहते है। आखिर ये परेशानी कब तक चलेगा। उपभोक्ता आंदोलन करने पर उतारू है और कर भी रहे है।