रामानंद सिंह मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली उपभोक्ताओं के घर-घर एल ई डी बल्ब पहुँचाने के लिए नार्थ बिहार पॉवर डीसीबीयूसं कंपनी की चार गाड़ियां निकल चुकी हैं मधुबनी जिले के विभिन क्षेत्रो में,इस योजना के तहत गाँव-गाँव जा कर बिजली उपभोक्ताओं को महज़ 85 रुपये में 9 वाट का बल्ब उपलब्ध कराया जायेगा। विभाग ने यह भी तय किया है कि एक उपभोक्ता को पहचान पत्र के आधार पर अधिकतम दस बल्ब दिए जा सकते है।