जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी जिले में बढ़ रहे मानव व्यपार की घटनाओ पर चिंतित होना आवश्यक है।लोगो ने संवेदनशीलता से पहल करने का आग्रह प्रसाशन से किया है।कुछ दिनों पूर्व कलेक्ट्रिक के स्थानीय समहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय मानव व्यपार विरोधी समिति की बैठक भी हुई थी जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी ने की थी।इस बैठक में 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चो की ट्रैफकिंग पर कारवाई करने की समीक्षा की गई।
