जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कोशी शाखा नहर के छतिग्रस्त हो जाने के कारन काफी परेशानी हो रही है।इस समस्या को अंचलाधिकारी खजौली के समक्ष दिया गया है।साथ ही बताया की नहर के कुछ स्थल में मिटटी काट कर छतिग्रस्त किया गया है उक्त स्थल पर 50 फिट लंबाई से मात्र डेढ़ फिट ही लंबाई रह गया है।जल स्तर थोड़ी अधिक होने से नहर का सारा पानी गांव में प्रवेश हो जाने का डर लोगो में बना हुवा है।