मधुबनी जिले से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मधुबनी जिले स्थित राजनगर पावर सबस्टेशन से जुड़े रामपट्टी फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई के लिए बिजली मुहैया नहीं कराइ जा रही है। बिजली विभाग के इस उदासीन भरी रवैया के कारण किसान परेशान है और वे अपने खेतों की सिचाई नहीं कर पा रहे है, लेकिन बिजली विभाग के अभियंताओं के कानों में जूं तक नही रेंगती है । इस क्षेत्र में आलम ये हैं कि 24 घंटे में सही से चार घंटे भी बिजली नहीं रहती है जिससे किसान काफी परेशान हैं।दोस्तों अगर आप भी इस तरह की जानकारी हमारे साथ बांटना चाहते है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।