जिला मधुबनी खजौली से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी के सदर अस्पताल के साथ साथ जिले के अन्य संस्थानों में भर्ती होने वाले मरीजो को बेहतर नास्ता एवम भोजन दिया जाएगा।इसके लिए विभागीय टेंडर निकाला गया है। इस कार्य को अंजाम दिया है मधुबनी के जिला अधिकारी ने।साथ ही उन्होंने बताया की आने वाले चंद दिनों में मरीजो को मेन्यू के मुताबिक भोजन दिया जाएगा।भोजन मध् में पहले से मिलने वाली राशि को दुगना कर दिया गया है।अब प्रत्येक मरीज के भोजन पर 100रूपये खर्च किये जाएंगे जबकि पहले केवल 50 रूपये खर्च किये जाते थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में नई दर से खाना परोसने पर अंतिम मुहर लगा दी गई है
