प्रखंड गिधौर जिला जमुई से भीम राज कहते है की बाल विवाह गलत ही नहीं अपराध भी है। बचपन कच्चे घड़े के समान होती है उसे जिस रूप में डाला जाता है उसी रूप में ढल जाता है। खेलने कूदने की उम्र में बच्चो शादी कर दिया जाएं तो निश्चित रूप से उसका जीवन खराब हो जायेगा। सरकार भी इसपर रोक लगाने की कोशिस कर रही है कुप्रथा का अंत नहीं हो पा रहा है। बाल-विवाह गलत ही नहीं अपराध भी है इसके रोकथाम के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।