मधुबनी मोबाइल वाणी से रामासिस जी बता रहे है की समस्तीपुर जयनगर रेल खंड के खजौली स्टेशन के दसवे गुमटी के पूरव एवम पश्चिम में चार-चकिया एवम दो-चकिया वाहन के पार्किंग होने में एवम फल सब्जी के दुकान लगाने से यात्रियों को गुमटी पार करने में कठिनाई हो रही है ,इसके लिए महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे को इस समस्या को ध्यान देना चाहिए।दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।
