रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों से धान अधिक प्राप्ति कर राज्य खाद्य निगम में जमा नहीं किये जाने के लिए जिला अधिकारी ने मधुबनी जिले के तक़रीबन एक दर्जन से अधिक पैक्स के अध्यक्षो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है,ऐसे पैक्स अध्यक्षो के खिलाफ निलंबन और सर्टिफिकेट केस भी किया गया है,बेनी पट्टी अनुमंडल के भी बी सी ओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई और इस निर्णय लिया गया एवम इस पर करवाई भी की जा रही है,वर्ष 2015,2016 के दौरान हेरा फेरी की गई थी और खरीदा हुआ धान को राज्य खाद्य निगम को नहीं उपलब्ध कराया गया। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।