जिला-मधुबनी के प्रखंड खजौली से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सावन महीने की आज दूसरी सोमवारी है, और चारो ओर धार्मिक माहौल दिखाई दे रहा है, सभी लोग बाबा को जल चढ़ाने में उतावले हो रहे है, भोले बाबा के सभी मंदिरो में आज उत्सव का माहौल दिख रहा है, काफी भीड़ लगी हुई है मंदिरो में, महिलाये,बच्चियां हाथ में फूलडाली लिए हुए भगवान शिव की आराधना करते हुए शिव मंदिरो में प्रवेश कर रही है।