प्रखंड खजौली, जिला मधुबनी से रामशीष सिंह जी मोबाइल वाणी माध्यम से कहते हैं कि खजौली प्रखंड अंतर्गत कन्हौली गांव में उग्रनाथ शाखा नहर स्थित है। कन्हौली पंचायत अंतर्गत कन्हौली-हरिस्वारा सिमा पर गनेशी यादव के घर के समीप यदि इस नहर से जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाये, तो कन्हौली,खजौली,हरिस्वारा सहित कई गांवों के हज़ारों एकड़ जमीन की नियमित सिचाई होती रहेगी। अतः मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग को अभिलम्ब इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। दोस्तों अगर आप भी ऐसी कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं, तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर
