प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि खजौली प्रखंड स्थित खजौली गांव में एक सरकारी हाट है जिसकी बंदोबस्ती सालाना डाक द्वारा किया जाता है। वे कहते हैं कि हाट की जमीन को चरों तरफ से अतिक्रमित कर लिया गया है. हाट में जगह कम होने के वजह से लोगो को काफी कठिनाई होती है। अतः अंचल अधिकारी खजौली को इस ओर ध्यान दे कर अतिक्रमित जमीन को मुक्त करने की दिशा में उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरुर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।
