जिला जमुई से अमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सिकंदर प्रखंड में डाक्यूवा समिति के द्वारा देवघर के समीप जिलेबिया मोड़ के पास कावरिया सिविर का आयोजन किया जाएगा।समिति के सक्रिय परिष्ठ प्रवीण मिश्रा ने बताया की सिकंदर डाक्यूवा समिति के द्वारा करीब 5 साल से लगातार कावरियो के सेवा हेतु सिविर लगाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी 24 जुलाई को डाक्यूवा समिति के द्वारा सभी कावरियो के लिए गर्म पानी,सरबत,निम्बू पानी,फल के साथ साथ सभी कावरियो के लिए ठहरने का भी व्यवस्था किया गया है।