जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के अंतर्गत भारतीय वन अधिनियम की अवहेलना कर धड़ल्ले से वनो की कटाई की जा रही है,दर्जनो लकड़ी से लदे ट्रको को किरान मशीन की और जाते देखा जा सकता है,प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक किरान मशीने चल रही है,इस अधिनियम की धारा 64 के अनुसार अवैध हरे भरे वृक्षो की कटाई करने वाले व्यक्ति को वन पदाधिकारी या स्थानीय पुलिस वीणा वारेंट के गिरफ्तार कर सकती है,जिला पदाधिकारी मधुबनी को अविलम्ब इस ओर ध्यान देना चाहिए। दोस्तो अगर आप भी अपनी क्षेत्र की कोई समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क 08800984861 पर।