प्रखंड- खजौली,मधुबनी बिहार से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्गत राशन कार्डो के सूची के अनुसार राशन कार्डधारियो को आधार संख्या से जोड़ने का काम चल रहा है और इसी सूची से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची बनाने के लिए भी सर्वेक्षण चल रहा है लेकिन निर्गत राशन कार्डधारियो की सूची में गृह संख्या एवं कार्ड संख्या तो है लेकिन उपभोक्ताओं एवं उसके परिवार सदस्य का नाम ही गायब है राशन कार्डधारियो की संख्या के अनुसार अभी तक कई गाँवो में राशनकार्ड दिया ही नहीं गया है।दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है तो,हमारे इस निःशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।
