जिला मधुबनी ,खजौली से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर 8 में एक राष्ट्रीय नलकूप का निर्माण करने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय किसान अपनी जमीन की सिंचाई कर सके। मालुम हो की कन्हौली गावं होकर पतली कोशी नहर की दो शाखा नहर गुजरती है पर इन नहरो से कन्हौली चौक और कन्हौली बेला सहित अन्य स्थानो पर सिंचाई नहीं हो पाती है। तथा वर्षा के आभाव में विगत कई वर्षो से किसानो को सुखाड़ का सामना करना पड रहा है। कार्यपालक अभियंता और सिंचाई विभाग मधुबनी को अविलंब इस समस्या की और ध्यान देना चाहिए।
