मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बिजली विभाग की भी अजीबो गरीब दास्तान है,राजनगर और चगदा पावर सब स्टेशन की बिजली नही सुधर रही है,पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान है। पिछले एक सप्ताह से तीन बार तार टूट के गिर चुके है,फीर भी यह जानकारी किसी भी अभियंता के कानो तक नही पहुंची। पुराने और जर्जरता वाले बिजली तार बदलने की मांग को लेकर राजनगर थाना क्षेत्र के कशियोना गांव में ग्रामीणो ने बुधवार को राजनगर पावर सब स्टेशन में बिजली अपूर्ति बधित कर दी थी। इसी तरह की जानकारी या समस्या अाप भी हमारे साथ बांट सकते है,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।