पूर्णी चंपरण से हमजा अली जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुरली गांव मे बिजली के नलकूप होते हुए भी किशान पानी के लिए परेशान है, अाज से दस वर्ष पूर्व यहाँ पर नलकूप लगाई गयी थी,लकिन ये चालू होने के दो दीन बाद बंद पड़ गया और अभी तक बंद पड़ा है लेकिन सिंचाई विभाग की नींद इसी साल खुली और वे फटाफट ट्रांसफार्मर और ग्यारह हज़ार वॉल्ट का तार नलकूप से जोड़ दिया,लेकिन अभी दो महीने से उपर हो गया है और लोगो को पानी नही मिल सका है। मजबूरन किसान अपने निजी पंप से सिंचाई कर रोपनी लिए बाधित है, जो की किसानो को काफी महंगा साबित हो रहा है।इसी तरह अाप भी बांट सकते है अपने विचार और अनुभव हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।