मधवा पुर से मनोज जी मधुबनी मोबाइल माध्यम से बताते है कि पुल के लिए ग्रामीणों ने किया था वोट का बहिष्कार। प्रखंड के मनता वरि पंचायत में वर्षों से पुल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया है ,इसी क्रम में 2014 के लोक सभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया था। करीब 250 सौ से भी अधिक जनसँख्या वाले इस गांव के लोगों की समस्या पुल और सड़क की है।मनतावरि पंचायत के वार्ड संख्या 11 ,12 ,13 व 14 की आधी आबादी मिलकर कुल 1535 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते है। आजादी से अब तक केंद्र व राज्य में कितनी ही दल की सरकार बनी व बिगड़ी लेकिन इस गांव की पुल की समस्या यथावत बनी रही। थक हर के गांव के लोगों ने वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में "पुल नहीं तो वोट नहीं" के नारे के साथ वोट का बहिष्कार किया था । गांव वालों की आवाज केंद्र नेतृत्व करने वालों ने सुनी और पुल का कार्य प्रधान मंत्री योजना से हो गया। लगभग 5 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2015 में ही शुरू किया गया ,लेकिन अब तक उत्तर से 4 तथा दक्षिण से 5 पाइलिंग की फाउंडेशन ही बन पाया है। पुल निर्माण कम्पनी के संवेदन द्वारा निर्माण कार्य बंद करने तथा चक्री पुल हटाने से खासा नाराज है गांव के लोग। गांव के लोगों ने ग्रामीण DM से पहल करने की मांग की है।