सीतामढ़ी से आयुष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवम गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल, कॉलेजो सहित देश के सभी संस्थानो के में झंडा फहराया जाता है। लेकिन हालही में सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा जो की 99 फुट लम्बा और 66 फुट चौड़े तथा 60 किलो वजन वाले इस झंडे को फहराने का गोरभ अवसर मिला है रक्षा मंत्री मनोज पाटिकर जो को। इस झंडे को तैयार किया है मुश्लिम परिवार के कई दिनो के मेहनत का नतीजा है। इससे पहले सबसे ऊंचे तक का झंडा सिवान फरीदाबाद 246 फुट लहराते तिरंगे के नाम था।