प्रखंड सोनपुर,जिला सारण से संजीत कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सोनपुर रेल मंडल पहलेजा स्टेशन जो उत्तरायण दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली रेल सह सड़क पुल पर रेल गाड़ी का परिचालन बीते 3 फरवरी से शुरू तो हो गई लेकिन पहलेजा स्टेशन पर शौचालय की सुविधा नहीं है , जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खास कर महिला यात्रियों को जो विभिन्न प्रखंडों से पहलेजा स्टेशन आ कर पाटलिपुत्र के लिए ट्रेन पकड़ती हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर पिने के पानी के लिए नल की व्यवस्था तो है लेकिन पानी नहीं रहने के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। सारण जिले के सभी यात्रियों की मांग है कि पाटलिपुत्र से छपरा के लिए सवारी गाड़ी शुरू की जाये ताकि यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो। साथ ही जहाँ एक तरफ रेल मंडल प्रशासन यत्रियों को सारी सुविधा मुहैया कराने की संकल्प व्यक्त करती है वहीं दूसरी ओर पहलेजा स्टेशन का दृश्य तो कुछ और बयां करती है। दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।